Wat A Burger Franchise In India: वाट अ बर्गर फ्रेंचाइजी कैसे शुरु करे 






भारत में बर्गर का क्रेज बहुत ज्यादा बड़ गया है ऐसे में नए नए स्टार्टअप आप को देखने को मिल रहे हे उन्हीं में से एक wat a burger भी हे जो की भारत में बर्गर बेचती हे ये कंपनी 2 युवाओं द्वारा चलाई जा रही है Rajat Jaiswal जो की इस कंपनी के फाउंडर हे उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ ये स्टार्टअप चली किया थे ये एक नेवी ऑफिसर भी हे यदि आप wat a burger की franchise लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण ओर आवश्यक है

Wat a burger franchise 


What a burger franchise in hindi

आज what a burger भारत के 13 शहरों में स्थित हे जहां उनके 60 से ज्यादा आउटलेट्स हैं साथ ही ये भारत की सबसे बड़ी बर्गर चैन है अपने कस्टोमर को ये बहुत प्रकार के फास्ट-फ़ूड सर्व करती 
आज इनका मार्कर वैल्यू खूब बड़ गए हे कंपनी आने वाले सालों में अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसके पश्चात कंपनी नए आउटलेट खोलना चाहती हे यदि आप कोई wat a burger की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हो तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं


Wat a Burger Franchise के लिए महत्वपूर्ण चीज़े

Worker  franchise outlet के लिए आप को 2 से 3 वर्कर्स की आवश्यकता रहती है

Space  outlet खोलने के लिए आप को एक 300 से 400 स्क्वेयर फीट की जगह की आवश्यकता रहती है

Investment   wat a burger आउटलेट के लिए आप को करीब 15 से 20 लाख रुपए की पंछी की आवश्यकता होती है

Wat a Burger Franchise investment 

कंपनी फ्रेंचाइजी में आपको रॉयल्टी बेस पर बिजनेस करना होगा वही रॉयल्टी 6% के रेट पर देना होगा 
ROI 18 महीने में पूरी होगी 
Franchise फीस करीब 6 से 10 लाख के बीच रहेंगी
Total investment करीब 20 लाख तक बताई गए है
Interior design में 10 लाख तक का खर्चा आ सकता है
Machinery के लिए 3 लाख तक खर्च रहेगा 


Wat a burger photo

Business loan for franchise 


भारत में बिजनेस लोन के लिए कही सारी बैंक लोन देती है लेकिन अब भारत सरकार ने भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की ही जिससे वे युवाओं को बिजनेस के लिए लोन प्रोवाइड करते है। और ये लोन बेहद कम ब्याज पर उपलब्ध हैं

Wat a burger franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे


1 सबसे पहले आपको wat a burger की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है


2 वेबसाइट पर आप को फ्रेंचाइजी का ऑप्शन देखागा वहा क्लिक करना होगा

3 वहा आपसे अपना नाम ईमेल सहित मोबाइल नंबर मांगने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर देना फिर कम्पनी के द्वारा आपके पास कॉल आयेगा उसी कॉल पर आगे की जानकारी आप को मिलेंगी