ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे How to start online business









आज के इस मॉडर्न जमाने में हर कोई सोशल मीडिया यूज करता है वहीं हर काम के लिए हम सोशल मीडिया को यूज करते हैं किसी भी चीज को सर्च करने के लिए हम गूगल का यूज करते है तथा किसी भी चीज को गहराई से देखने व समझने के लिए हम यूट्यूब पर यूट्यूब वीडियो का प्रयोग करते हैं ऐसे में आने वाले समय में ऑनलाइन की तरफ बहुत ही ज्यादा स्कोप है Youtube  Blogging  से आप अपना बिज़नेस बहुत ही आगे ले जा सकते हो

Online business me Scope ऑनलाइन बिज़नेस में स्कोप


भारत में स्मार्टफोन आने के बाद youtube जैसी दुनिया में लाखो रूपये है और लोग इससे पैसा भी कमा रहे हे 
Physics wallah जैसे स्टार्टअप जो की यूट्यूब के ज़रिए आज यूनिकॉर्न स्टार्टअप की गिनती में आते है जिनकी वैल्यूएशन 8000 करोड़ से ज्यादा की है भारत में जो क्रांति 10 साल में आने वाली थी कोरोना में वह मात्र 2 साल में आ गई, विश्व में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग भारत करता है आज के युग में हर व्यक्ति एक दूसरे से इंटरनेट व सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुवा है तो आने वाले समय में ऑनलाइन की दुनिया व ऑनलाइन बिज़नेस दोनो ही बहुत आगे जायेंगे ऐसे में ऑनलाइन बिज़नेस करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा, ऑनलाइन बिज़नेस करने में हर किसी को वेबसाइट की जरूरत पड़ती है जिससे आप कस्टमर को बुला सके


Online Business Plan

आनलाइन बिजनेस प्लान 

किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने के पहले आप को एक अच्छा बिजनस प्लान तैयार करना जरूरी है बिजनेस में किस प्रकार आप कस्टमर लायेंगे और किस प्रकार आप उन्हें कुछ सेल करेंगे ओर एक अच्छा बिजनेस प्लान तयार करने के लिए आप को इन बातो पर गौर करना चहिए 

1 Affiliate marketing ऑनलाइन बिजनेस मे एफिलिएट मार्केटिंग एक पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है यदि आप कस्टमर को कस्टमर से जोड़ना जाहते हे तो एफिलिएट मार्केटिंग की लिंक द्वारा आप अलग मुनाफा कमा सकते हे ये एक अच्छा निर्णय रहेगा आप kr ऑनलाइन बिजनेस मैं

2 Freelancing   फ्रीलांसिंग भी एक अच्छा आइडिया है जिसकी वजह से आप अलग से कस्टमर को सर्विस से सकते हे जिससे आप अच्छा मुनाफा कर सकते हे भारत में फ्रीलांसिंग का एक अच्छा स्कोप है और ये बहुत अच्छे जायेगा

3 Choching and Consulting  आप एक कोचिंग या किसी सलाहकार की भी मदद ले सकते हे जिससे आप को अच्छा नॉलेज हो सके 

4 Application यदि आप के बिजनेस में अच्छा स्कोप हे तो आप एक अपने बिजनेस की सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (ऐप) भी बनवा सकते हे जिससे आप कस्टमर को अच्छी सुविधा दे सकें

5 website किसी भी ऑनलाइन बिजनेस में वेबसाइट रखना और उसे अच्छे से cutomize करना चाहिए जिससे क्यूटमर को आप तक पहुंचने का एक जरिया मिल सके आज भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो बिजनेस करने वाले लोग वेबसाइट रखते है 
 
Website design करते वक्त रखे इन बातों का ध्यान 
1  Domain - वेबसाईट बनाते वक्त ध्यान रखे की ऐसा नाम रखे जो क्यूटोमर को याद रहे और उसका डोमेन आसानी से मिल सके



2 Hosting - हर किसी को काम करने के लिए एक जगह की जरुरत पड़ती है ऐसे में वेबसाइट होस्टिंग लेना जरूरी है जिससे आप एक अच्छी ऑनलाइन जगह ले कर बिजनेस को अच्छा बनाए
 

3 WorldPress चलाना सीखे - वर्ल्ड प्रेस एक ऐसी जगह हे जिससे आप बिजनेस वेबसाईट पर अपने बिजनेस के बारे में लिख सके वैसे तो वर्ल्ड प्रेस जैसी कही जगह हे पर वर्ल्ड प्रेस एक बजेड रूप में हे

4 SEO चलाना सीखे - वेबसाईट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए आप को SEO चलाना सीखे जिससे आप ज्यादा कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सके 





Online business idea

ऑनलाइन बिजनस आइडियाएन


1 Online choching - ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसे फिजिक्स वल्लाह आज बहुत ही आगे जा पहुंचे हे और एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गया हे

2 Blogging _ आज के युग में ब्लॉगिंग भी एक अच्छा जरिया ही ऑनलाइन बिजनेस का आप यह ट्रैफिक इखठा कर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं 

3 website or web developer -  यदि आप कोडिंग जैसी लैंग्वेज में इंट्रेस्ट रखते हे तो आप एक वेब डेवलपर भी बन सकते हे जिसमे में बहुत ज्यादा स्कोप हे

दोस्तों, मेने ये कुछ example आप के सामने रखे ऐसे बहुत आइडिया हे वैसे जैसे आप को जिस काम में इंट्रेस्ट हे वो आप कर सकते हों

मित्रों, ऐसे ही इन्फॉर्मेशन आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहें
                   धन्यवाद