Subway Franchise cost in India hindi subway franchise कैसे लें

दोस्तों, यदि आप Franchise Business करना चाहते हे तो आप के लिए Subway Franchise अच्छा ऑप्शन रहेगा, आज भारत में जिस तरह सैंडविच जैसी चीज़ों का क्रेज है वैसे में सबवे लोगो का पसंदिता ब्रैड बन चुका हे ऐसे में सबवे के साथ मिलकर बिजनेस करना एक अच्छा डिसीजन हो सकता है Subway Franchise Cost, Subway Franchise Investment, Subway Franchise कैसे ले और किन-किन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी जैसी सारी तमाम जानकारी आप को इस आर्टिकल में मिलेगी


Subway franchise 

Subway franchise कैसे लें Hindi Subway Franchise in india



Subway एक रेस्टोरेंट कंपनी हे ये अमेरिका से चालु हुए हे जो की सैंडविच बेचती हे ये भारत में ही नही बल्कि विश्व के 100 से ज्यादा देशों में अपनी फ्रेंचाइजी चला रही है आज भारत में इसके 350 से ज्यादा रनिंग आउटलेट्स हे भारत में सबवे के सैंडविच बड़े फेमस है सबवे भारत में अपने टेस्ट के भारत के लोगो के अकॉर्डिंग देता हे जो की इसकी खास बात है 2016 में Subway को Top Global Franchise Award से भी नवाजा गया था यदि आप QSR Franchiss लेना चाहते हे तो आप को हमारे इस आर्टिकल्स को अंत तक पड़ना चाहिए 



Subway Franchise Investment and cost in India


Subway फ्रेंचाइजी बिजनेस एक बड़े बिजनेस की गिन्तियो में आता हे ऐसे में आप को फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कुछ निवेश करना होगा जैसे सबसे पहले आप को रेस्टोरेंट के लिए 20 से 25 लाख रुपए तक निवेश करने होंगे साथ ही सिक्युरिटी कॉस्ट के लिए 2 से 4 लाख तक का खर्च आ सकता है फ्रेंचाइजी फीस की बात करे तो करीब 6 लाख रुपए तक आप को निवेश करना होगा 



 यदि आप pharmeasy में बिजनेस करना चाहते हे तो इसे जरूर पढ़े 1MG franchise कैसे लें



Outlet interior ओर design के लिए 5 से 6 लाख रुपए तक निवेश की ज़रूरत पड़ेगी, insurance charges के लिए आपके 80 से 1.5 लाख रुपए तक लग सकते हे सीसीटीवी से लिए 740k तक का खर्चा आ सकता है अब बात की Royalty की तो 8% Royalty Or 4.5% advertising fee's on Total sale आप को मिलेगी यदि टोटल खर्च की बात करे तो आप को 50 से 55 लाख रुपए तक Subway Franchise के लिए खर्च करने होंगे  यदि आप खुद की जमीन पर सबवे खोलना चाहते हे तो आप को निवेश काम करना होगा परंतु यदि आप के पास कोई जमीन नहीं हे तो आप को rent पर जमीन लेना होगी



Subway franchise land requirement


Subway franchise में आप को रेस्टोरेंट के लिए करीब 300 से 400 स्क्वेयर फुट की जगह की ज़रूरत पड़ेगी और एक पार्किंग ग्राउंड जो की 500 से 700 स्क्वेयर फुट की जगह में होना चाहिए हालाकि आप जगह को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हे यदि पूरी जगह की बात माने तो 1000 से 1200 स्क्वेयर फुट की जगह आप को जरूरत पड़ती है 




Subway Franchise profit margin Hindi 


Subway Franchise में प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो आप को सबवे में बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जो की हर प्रोडक्ट पर आप को अलग अलग मार्जिन मिलता हे सबवे फ्रेंचाइजी में जो पैसे आप निवेश करने हे उनसे रिटर्न लेने में आप को करीब 1 से 3 साल तक का समय लगता हे




Suway franchise require documents


सबवे फ्रेंचाइजी डॉक्यूमेंट में आप को इन चीजों की जरूरत पड़ेगी 

Id proof ( adhar card, pan card etc)


Address proof (ration card, electricity bill)


Bank account detail


Photograph


Email or mobile number


यदि आप अमूल बिजनेस फ्रेंचाइजी के बारे में जानना चाहते हे तो यह क्लिक करे

How to apply for subway franchise: subway franchise के लिए apply kaise kre



इसके लिए आप को इनकी ऑफिशियल वेबसाईट:: https://www.subway.com/en-in/ownafranchise 
पर जाकर own a franchise पर जाना हे फिर आप से आप के नेम सहित कुछ पर्सनल detail मांगते हे जिसके बाद आप को कंपनी द्वारा कॉल आयेगा वही से आप को आगे की प्रोसेस व पूरी जानकारी मिलेगी



Subway franchise contact details: सबवे फ्रेंचाइजी कॉन्टेक्ट डिटेल


 सबवे फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए आप को कंपनी द्वारा 
Telephone no: 011 41754035, 011 41708082 
दिए गए हे



मित्रों, यदि आप को हमारा Subway Franchise kaise le आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे