Amul franchise business: अमूल दूध का बिजनेस कैसे करे


Amul business भारत में दूध बेचता है ये एक बहुत पुरानी कंपनी हे और प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जाता है यदि आप दूध बेचने का व्यवसाय चालु करना चाहते हे तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे की दूध का बिजनेस कैसे करे ओर अमूल की फ्रैंचाइजी कैसे लें



यदि आप नया बिसनेस करने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है Amul कंपनी एक डेयरी बिज़नेस में निवेश करने वाली कंपनी हे जो की भारत में प्रॉफिटेबल बिज़नस करते है ये एक कम लागत और इन्वेस्टमेंट से शुरू हुवा बिसनेस है 

AMUL कंपनी के बारे में कुछ जानकारी

Amul की शुरुवात 1946 में हुए थी इसे भारत में 75 साल से ज्यादा हो गए हे यह गुजरात से शुरू हुए थी अमुक डेयरी प्रोडक्ट का निर्माण तथा उसे बेचते हैं आज पूरी दुनिया में amul milk product को विश्व में बेचा जाता है


Amul store




How to get amul Franchise

अमूल की फ्रैंचाइजी कैसे लें


अमूल 2 प्रकार की फ्रेंचाइजी देता हे अमूल पेफर्ड आउटलेट, अमूल कियोस्क दूसरा हे अमूल आइसक्रीम पार्लर। दोनो प्रकार की व्यवस्था के लिए अलग अलग आवश्यकता रहती है


यदि आप अमूल पेफर्ड,अमूल कियोस्क की फ्रैंचाइजी लेना चाहते हे तो आप को 2,00,000 तक निवेश करना होगा। जिसमे रिफंडेबल ब्रांड सिक्युरिटी के लिए ₹25,000 हजार, रेनोवेशन के लिए  ₹1,00,000 लाख ओर ₹70,000 हज़ा इक्यूपमेंट के लिए होता है

वही यदि आप अमूल आइसक्रीम पॉर्लर की फ्रैंचाइजी के आप को ₹6,00,000 लाख तक का खर्चा आता हे इसमें से ब्रांड सिक्युरिटी के लिए ₹50,000 रुपए, रिनोवेशन के लिए ₹4,00,000 लाख तथा इक्यूपमेंट के लिए ₹1,50,000 रूपये तक का खर्चा आएगा।
आइसक्रीम बिजनेस पर आप को 50% तक का मुनाफा हो सकता है 



Amul franchise business 




Income from amul Franchise

अमूल फ्रेंचाइजी से कितनी कमाई होगी

अमूल फ्रेंचाइजी में कमाई की बात करे तो ये निश्चित नहीं हे इसे हर आउटलेट के हिसाब से बताया जाता है यदि आप का आउटलेट अच्छी लोकेशन पर हे जहा ज्यादा लोग आते हे तो आप ज्यादा कमा सकते हे और यदि आप की दुकान अच्छी लोकेशन पर नहीं हे तो आप को ज्यादा प्रॉफिट पाने में परेशानी होंगी। एक ओसतन एवरेज के मुताबिक एक आम अमूल आउटलेट की monthly कमाई 50,000 हजार से 70,000 हजार तक होती है 
अमूल की official ईमेल (@amul.coop) में होता हे
अमूल का official toll free number (02268526666)



 

Franchise कैसे लें

यदि आप ने ठान लिया ही की हमे भी अमूल फ्रेंचाइजी लेना हे तो आप को अमूल कंपनी के द्वारा दिए गए कुछ मानदंडों का पालन करना पड़ेगा उसी के जरिए आप अमुक के साथ मिलकर एक प्रॉफिटेबल बिजनेस कर पाएंगे


Thanks for reading this.....