पेट्रोल पम्प कैसे खोले 2022 में petrol pump kaise khole
Petrol pump kaise khole - पेट्रोल पंप बिजनेस करना आज के समय में बहुत ही ज्यादा अच्छा बिजनेस माना जाता हे वाहनों और गाड़ियों की संख्या बढ़ते हर दिन नजर आती हे इस में हर कोई वाहन वाला व्यक्ति पेट्रोल डलवाता है और वही से पेट्रोल पंप ऑनर पैसे कमाते है नए भारत के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल भी रोड पर उतरते आप को दिखेंगे उसी को देखत हुए आप को पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन भी देखने को मिलेंगे, यदि आप भी बिजनेस करना चाहते हे और आप के पास अच्छा खासा पैसा निवेश के लिए हे तो पेट्रोल पंप बिजनेस आप।के लिए सही रहेगा, आज आप को पेट्रोल पंप कैसे खोले के बारे में पूरी जानकारी देंगे (petrol pump dealership kaise le)
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2022 |
Petrol pump kaise khole?
Petrol pump licence kaise le - यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हे तो आप को इसके लिए सबसे जरूरी चीज में लाइसेंस लेना होता है petrol pump licence इसकी पूरी जानकारी जैसे petrol pump licence kaise le, petrol pump me kitni kamai he, पेट्रोल पंप खोलने में खर्च 2022, पैट्रोल पंप खोलने के लिए लोन जैसे सारे सवालों के जवाब आप को इस आर्टिकल में मिलेंगे
पैट्रोल पंप खोलने के लिए आप को लाईसेंस लेने के लिए मान्यता प्राप्त कंपनी में लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, भारत में ये कंपनियों लाइसेंस देती है
इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL),
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC Ltd),
एस्सार ऑयल लिमिटेड (Essar Oil Ltd),
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd),
रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (Reliance Petroleum Ltd)
यह भी जरूर पढ़े - Subway की फ्रैंचाइजी लें ओर लाखों कमाई
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना खर्च आता हे पैट्रोल पंप खोलने में खर्च 2022
पेट्रोल पंप खोलने में आप को अच्छा खासा निवेश करना होगा परंतु इसमें अच्छा पैसा भी मिलेगी इसके लिए यदि आप ग्रामीण तरफ़ खोलना चाहते हे तो आप को 15 से 20 लाख रुपए तक निवेश करने होगें,कंपनी के हिसाब से आप के पास एक जमीन होनी चाहिए जो की रोड के बगल हों वही दूसरी ओर आप के पास ज्यादा निवेश हे और आप शहर में पेट्रोल पंप खोलने चाहते हे तो आप को 40 से 45 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है इसमें आप के पास जमीन निजी होनी होगी, पेट्रोल पंप के लिए शुरू में आप को लाईसेंस की जरूरत रहती है यदि आप अच्छा वीआईपी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हे तो आप को ये रकम 2 करोड़ तक भी जा सकती है
यह ज़रूर पढ़े - रॉयल इनफील्ड शोरूम कैसे खोले 2022 में
Petrol pump khole 2022
पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी बातें
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप को सबसे पहले जमीन की ज़रूरत पड़ती जो की कंपनी के अनुसार आप कि निजी होनी चाहिए, पेट्रोल पंप खोलने के लिए जो जमीन आप कंपनी के साथ मिल कर फिक्स करे वो जमीन कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए
पेट्रोल पंप के लिए लाईसेंस कैसे लें
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप को लायसेंस की जरूरत लगती है को की भारत के किसी भी पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन की ज़रूरत होती है
यदि आप पेट्रोल पम्प शहर में खोलना चाहते हे तो आप को करीब 700 वर्ग मीटर की ज़रूरत पड़ती है वही यदि आप ग्रामीण जगह पर खोलना चाहते हे तो वाह भी आप को 1000 वर्ग मीटर तक की जमीन की अवश्यकता होती है
पेट्रोल पंप का सही मायने में यदि आप Highway पर खोलना चाहते हे तो आप को 1200 से 1700 वर्ग मीटर की जरूरत पड़ती है
पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोलियम कंपनी आप से ज्यादातर ये डीटेल मांगती है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवासी कार्ड
- बैंक पास बुक
- GST रजिस्ट्रेशन, बिजनेस पैन कार्ड आदि
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कैसी जमीन की अवश्यकता होती है
पेट्रोल पंप खोलने के लिए यदि आप लीज पर जमीन ले रहे हो तो आप के पास No Objection certificate होना चाहिए साथ ही यदि आप के पास निजी जमीन हे तो जमीन के रिलेटेड सभी डॉक्युमेंट आप के पास होना चाहिए
पेट्रोल पंप से कितना पैसे कमाया जा सकता है पेट्रोल पंप डीलरशिप में कितना कमीशन मिलता है
पेट्रोल पंप में जो पैसे आप निवेश करते है वो आप को पेट्रोल व डीजल जितना आप बेचते हो उस पर निर्भर रहता है एक अनुमान के आधारित 1 लीटर पेट्रोल पर 3.5 रुपए प्राप्त होते है तथा 1 लीटर डीजल पर आप को 2.5 रुपए प्राप्त होते हैं
मित्रों, यदि आप को यह आर्टिकल पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
0 Comments