Chai Sutta Bar Franchise: UPSC की पढ़ाई छोड़ शुरू किया चाय की दूकान 



Chai sutta bar franchise 


चाय सुट्टा बार: भारत में हर भारतीय की सुबह की शुरूवात चाय से होती है भारत में पानी के बाद यदि किसी चीज का सबसे ज्यादा सेवन होता हे तो वह चाय है भारत की चारों दिसावो में चाय को बड़े शोक से पिया जाता है दोस्तों से साथ उठना बैठना हो या मेहमानों की मेहमान नवाजी हो हर जगह चाय को अहमियत दी जाती है इसे में चाय की खपत भारत के साथ साथ विश्व में भी अधिक है  एक सामान्य भारतीय दिन में 3 से 4 बार चाय पीता है चाय के बीना दिन की शुरुवात अधूरी सी लगती है भारत के इंदौर से 2016 में चालु हुवा ये स्टार्टअप चाय Sutta Bar स्टार्टअप। भारत में इस स्टार्टअप ने 6 सालो में 400 आउटलेट्स खोले दिए है और ये एक bootstrap कंपनी है यदि आप भी Chai Sutta Bar Franchise  लेना चाहते हो क्या हे उसके लिए पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं 


Chai Sutta Bar Franchise In Hindi

Chai Sutta Bar Franchise: चाय सुट्टा बार भारत की एक जानी - मानी कंपनी हे जो की पूरे भारत में फैली हुई है जो की हर दिन करीब 3 लाख से ज्यादा चाय बेचती हे यह चाय को कुल्हड़ के द्वारा अपने कस्टमर को परोसते हैं चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.chaisuttabar.com पर अप्लाई करना होगा, इसके पश्चात आप को कम्पनी के Rules and Regulations के मुताबिक चलना होगा। चाय सुट्टा बार की वेबसाईट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इनका बिज़नेस 3 देखो के 70 देशों में चल रह है चाय के इस बिजनेस को बहुत प्रॉफिटेबल भी माना गया है ये कुल्हड़ के द्वारा 100 से अधिक तरफ के आइटम और 7 से ज्यादा फ्लेवर्स की चाय बेचते है Chai Sutta Bar valuation की बात की तो 100 करोड़ से ज्यादा की हे। यहां 10 रुपए की चाय से लेकर 200 -250 तक की चाय भी मिलती है 



Chai sutta bar startup 

Chai Sutta bar founder 

Chai sutta bar के founder Anubhav Dubey जब दिल्ली में UPSC की तयारी कर रहे थे तब उनके दोस्त Anand Nayak का फोन उनके पास आया और अनुभव दुबे इंदौर चले आए, वहा उन्होंने देखा की चाय का धंधा बहुत ही लाभदायक ओर ज्यादा बिकने वाली चीज़ है तो उन्हें ये आइडिया आया ओर उन्होंने इंदौर के भवरकुआ पर ये बिजनेस चाकू कर दिया

चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी चीजे 

1. Investment- चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी के लिए 10- 15 लाख रुपए तक का खर्चा आता है इसमें करीब 6 लाख फ्रेंचाइजी फीस है 

2. Space - फ्रेंचाइजी के लिए आप को 200 से 300 square feet जितनी जगह लगती है यदि आप बड़ा मेगा आउटलेट खोलना चाहते हों तो आप उसके लिए भी अप्लाई करना होगा 

3. Staff - यदि स्टाफ की बात की तो आप को शुरु में 2 3 लोगो की आवश्कता लगेगी

4. Document - फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात की तो इसके संबंधित जानकारी आप को चाय सुट्टा बार की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी


How to apply for chai sutta bar franchise

Chai sutta bar की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहा आप को इन बातो का ध्यान रखना होगा

वेबसाइट www.chaisuttabar.com पर जाने के बाद आप को be a franchise के ऑप्शन पर क्लिक करना हे
उसके बाद आपको अपने नाम के साथ email id और मोबाइल नंबर भी डालने हे
इसके बाद आप को chai sutta bar से ऑफिशियल फोन आयेगा जहा आप को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने होने फिर कंपनी आप के द्वारा बताई गए लोकेशन पर पहुंच कर ट्रैफिक का जायिजा लेगी इसके पश्चात आप को 8 से 10 हफ्तों का इंतजार करना होगा

Chai sutta bar founder




Chai Sutta Bar Franchise Agreement 


Chai sutta bar franchise के लिए आप को कंपनी के साथ मिल कर एक एग्रीमेंट करना पड़ता है जो की शुरू में 5 साल का होता हे कम्पनी आप के काम के मुताबिक आप agreement को बड़ा भी सकती है या फिर आप इसे रिन्यू करवा सकते है 


Chai Sutta bar condition 

चाय सुट्टा बार के किचन संबंधित कच्चा माल आपको कंपनी से प्रदान किया जाएगा जैसे: कुल्हड़


फ्रेंचाइजी आउटलेट के लिए मार्केटिंग टेक्टिक का प्रयोग कंपनी करेगी

कंपनी शुरुवाती एग्रीमेंट 5 साल का करेगी


चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी एक अच्छा मुनाफा वाला बिज़नेस माना जाता है ऐसे में आप यदि अपनी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हे तो ये एक अच्छा सौदा रहेगा, चाय की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि अब पूरे विश्व में बढ़ती नजर आ रही है और चाय सुट्टा बार Chai Sutta Bar करीब 3 se 4 देशों में फैला है और इसके फ्रेंचाइजी आउटलेट भी भारत में जोरो शोरो से फेल रहे हे 

यदि आप Mba Chai Wala के बारे में जानना चाहते हे या फ्रेंचाइजी लेना चाहते हे तो इसे पढ़े
<a href="http://startupshine.blogspot.com/2022/08/mba-chai-wala-story.html"> Mba Chai Wala </a>