Success story of Samosa Singh - पति पत्नी ने समोसा बेच कर बनाई 600 करोड़ की कंपनी 



नमस्कार मित्रों, Samosa Singh आज भारत का एक बड़ा ब्रैंड हे जो की समोसा बेचता हे आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 600 करोड़ रुपए है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की Samosa Singh इतना बडा ब्रांड कैसे बना और इसकी शुरुआत किसने करी और उन्हे कितने संघर्ष करने पड़े।


Samosa singh



Somosa singh की शुरुवात 



Shikhar Veer Sharma ओर Nidhi Sharma की समोसा सिंह के फाउंडर हे जब ये थाने के कुरुचेत्र यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी कर रहे थे वही उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है बायोटेक की पढ़ाई करते करते निधी शर्मा का मन मार्केटिंग में जा पहुंचा। उसके लिए वे दिल्ली रवाना हो गए साथ ही शिखर अपने मास्टर्स के लिए हैदराबाद चले गए और वही उनके इस आइडिया ने जन्म लिया। शिखर ने हैदराबाद में देखा की समोसे की दुकानों पर लोगो की बहुत भीड़ रहती है उन दुकानों पर साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता, ओर वही शिखर को supply gap नजर आने लगा। और धीरे धीरे वक्त गुजरता रहा निधि शर्मा गिरफ्रेंड से पत्नी बन गई और सफर आगे बढ़ता रहा।

Samosa singh journey



शिखर के मन में Samosa singh के लिए आइडिया जारी था फिर बायोकॉन कंपनी में उनकी जॉब लग गई। ओर निधि दुनिया घूमने में व्यस्त हो गई, दोनो अपनी जिंदगी में बहुत बिजी हो गए,
समोसा सिंह का आइडिया शिखर के मन में जॉब करते करते चल रहा था, साथ ही निधि भी इस बारे में सोचती रहती थी वही शिखर अब समोसा सिंह पर रिसर्च भी करना शुरू कर दिया, रिसर्च करते करते शिखर ने ये जाना की भारत में हर दिन करीब 600 लाख समोसे बेचे जा रहे बिल्कुल ही unhygiene तरीके से, साथ ही भारत के हर गली मोहल्ले चारो दिशाओं में बेचे जा रहे हे और इतनी डिमांड के चलते शिखर अब अपनी वाइफ को मानकर जॉब को छोड़ कर स्टार्टअप के लिए निकल पड़े।



Samosa singh startup 


Samosa Singh की तरक्की 



यही शिखर और निधि ने सोचा कि कैसे समोसे को hygiene रखा जाए, अलग अलग फ्लेवर्स भी दिए जाए, यूनिक बनाया जाए और यही उन्होंने चॉकलेट समोसा, चिकन समोसा, कड़ाई समोस, मंचूरियन समोसा जैसे फ्लेवर्स रखे साथ ही उन्होंने samose के shap को भी बदला, साथ ही समोसे को हेल्थी रखा पर इतना हेल्थी होने के बाद भी उन्होंने अपने समोसे को हेल्थी नही बताया वही उन्होंने अपने समोसे के लिए एक टैगलाइन भी बनाई Enjoy The Change , ओर इतने मेहनत के बाद समोसा सिंह के पहले outlets की शुरूआत हुई जो की fubruary 2016 में बैंगलोर के 300 sq.Ft की दुकान से हुई। वही उन्होंने अपनी प्राइस को भी कम रखा जो की 20 रूपए थे और इसी के चलते 2 महीने में ही रोजाना 500 समोसे बेचने लगे। 
पर अभी भी उनका सपना बड़ा था उन्हीं mnc में कॉल लगाना चालु किया पर ज्यादातर उन्हे रिजेक्ट ही किया था पर आखिर कर उन्हे एक mnc से ऑर्डर मिलता है जो की 8000 समोसे का था और इसी के बाद उन्हें अपने समोसा सिंह  को हैदराबाद, बंगलौर, दिल्ली और पुणे में फ्रेंचाइजी खोल दिए और वही उन्होंने आउटलेट को ऑटोपायलट कर दिया ताकि हर जगह same taste मिले और वही 2018 के फाइनेंशियल ईयर में 8 crore कमाए थे 
और 2020 में उन्हें see capital, equanimity investments, fireside ventures एंड Aet fund ने मिलकर समोसा सिंह ने 2.7 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है तो आपको क्या लगता हे की Samosa singh कितना आगे जाएगा..।

Thanks for reading, मित्रो....!


Samosa singh founder