Domino's pizza franchise Hindi Domino's pizza की फ्रैंचाइजी कैसे लें  


Domino's pizza Franchise - यदि आप बिजनेस करना चाहते हे और सोच रहे हे की कोई अच्छी कमाई वाला बिसनेस आइडिया मिले तो आज आप के लिए हम लाए ही Domino's pizza franchise, जिस तरफ आप देख रहे हे की भारत में पिज्जा का कितना क्रेज हे वही आप बिजनेस के लिए पिज्जा बेचने का एक बड़ा मौका हे जिससे आप खूब कमाई कर सकते हे How to get Domino's pizza Franchise के बारे में पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी आर्टिकल


Domino's pizza franchise hindi


How to get Domino's franchise

डोमिनोज की फ्रैंचाइजी कैसे लें

Domino's pizza franchise आज भारत में करीब 60 फीसदी पिज्जा का मार्केट कैप्चर करता है वही ये एक बहुत बड़ा मौका हे जिससे आप अपना खुद का franchise बिजनेस खोल सकते हे (How to get Domino's pizza Franchise) के लिए आप को शुरु में कुछ पैसे निवेश करने पड़ेंगे परंतु आज चलके आप लाखो कमाने की क्षमता रखोगे



How much will Domino's franchise cost

डोमिनोज फ्रेंचाइजी की किमत 

डोमिनोज फ्रेंचाइजी के लिए आप को शुरु में 30 से 35 लाख तक का खर्च आ सकता है जिसके पश्चात आप को 1500 से 2000 स्क्वेयर फीट जितनी जगह की आवश्यकता रहेगी, इसमें 2 तरह की फ्रैंचाइजी आप को Domino's Pizza देती है एक वो जिसमे आप खुद रेस्टोरेंट जैसा मोडल के साथ फ्रेंचाइजी चला सकते हे और दूसरा जिसमे आप सिर्फ होम डिलीवरी सिस्टम रख सकते हे इसमें आप के पैसे भी काम लगते ही और मैनपावर की ज्यादा जरुरत रहती है 


Domino's pizza photo

Franchise कैसे लें


यदि आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप को Domino's Pizza की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना होगा फिर कम्पनी द्वारा आप के पास कॉल आयेगा वही से आप को आगे की पूरी जानकारी मिलेंगी आगे से कंपनी उनके द्वारा कुछ लोगों को लोकेशन पर भेजेगी।

Domino's pizza franchise के लिए आप कुछ मैनपावर याने कर्मचारी की जरुरत पड़ेगी ऐसे में आप को ऐसे में आप को करीब 8 से 9 लोगो की जरूरत पड़ेगी जिसमे किचेन के लिए भी और सर्विस के लिए भी रखने पड़ेंगे, आप को अपने माडल में होने डिलीवरी सुविधा भी रखनी होगी जिसके व्यवस्था कंपनी द्वारा आप को बताई जाएगी 



पिज्जा आप भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में खाया जाता है और Domino's pizza एक विदशी ब्रांड हे जो की भारत में अपना बिजनेस करता है वैसे तो भारत में भी कही सारी कंपनी पिज्जा सर्विस देती है परंतु 60 % का मार्केट अकेला डोमिनोज रखता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हो की इस बिजनेस में कितनी कमाई होगी शुरू में आप को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हे परंतु बाद में आप भी एक स्टैंडर्ड मॉडल तयार करके अपने बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हे यदि आप भी पिज्जा फ्रेंचाइजी लेना चहते ही तो अभी गूगल से डोमिनोज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

मित्रों, Thanks for reading