Mcdonald franchise कैसे शुरू करें mcdonald franchise India hindi

मैकडोनाल्ड भारत का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट फूड बिज़नेस चैन है ऐसे में इसकी इनकम भी आप सोच सकते हे वैसे तो आप जानते हे की आज के समय में फास्ट फूड चेन कितनी तेजी से बड़ रही है और लोगो को पसंद आ रही है ऐसे में मैकडोनाल्ड की फ्रैंचाइजी खोलना आप के लिए बहुत की अच्छा ऑप्शन रहेगा, मैकडोनाल्ड विश्व की सबसे अच्छी और मुनाफे वाली फास्ट फ़ूड बिजनेस माना गया हैं  ( mcdonald ki franchise kaise khole)

Mcdonald ki Franchise kaise khole मैकडोनाल्ड फ्रेंचाइजी हिंदी इंडिया

McDonald Franchise कैसे शुरु करे। Mcdonald franchise India Hindi
McDonald Franchise कैसे शुरु करे। Mcdonald franchise India Hindi


McDonald फ्रेंचाइजी विश्व की सबसे बड़ी फास्ट फूड फ्रेंचाइजी बिज़नेस है यह कम्पनी 1940 से चल रही है mcdonald franchise business को रियल इस्टेट बिजनेस भी कहा जाता हे मैकडॉनल्ड कम्पनी अपना फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने से पहले वह दुकान या जमीन खरीदती हे ओर फिर उसे अपने आउटलेट पार्टनर को देती है तथा उनसे किराया लेती है परन्तु यदि आप फ्रेंचाइजी बिजनेस खोलना चाहते हे तो आप को इसके रिलेटेड पूरी जानकारी होनी जरूरी हैं मैकडोनल्ड फ्रेंचाइजी 20% की रॉयल्टी के साथ आप के साथ बिजनेस करेगी

Mcdonald franchise विश्व के 118 देशों में अपने 36000 से ज्यादा सक्सेसफुल रेस्टोरेंट चला रहा है मैकडॉनल्ड रोजाना करीब 7 करोड़ ग्राहक प्रतिदिन आते हैं

मैकडॉनल् फ्रेंचाइजी इन्वेस्टमेंट McDonald franchise investment india hindi

यदि आप मैकडॉनल्ड की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हे तो आप को 6 से 14 करोड़ रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा साथ ही आप के पास 5 करोड़ रुपए लिक्विड कैपिटल फंड होना चाहिए साथ ही 30 लाख रुपए मैकडॉनल्ड फ्रेंचाइजी फीस देना पड़ेगा, आपको सेल्स पर 4% का कमीशन भी कंपनी को देना होता है

Mcdonald franchise important document मैकडोनाल्ड फ्रेंचाइजी आवश्यक दस्तावेज़

  • Personnal documnet :- 1. ID Proof - adhar card, pan card, voter id card 
  • Address proof - ration card, electricity bill 
  • Bank account with passbook  
  • Photograph 
  • E-mail 
  • Phone number Property document -
  • Complete property document with adress 
  • Lease agreement 3. All type NOC

Mcdonald franchise land space मैकडोनाल्ड फ्रेंचाइजी के लिए जगह

मैकडोनाल्ड फ्रेंचाइजी के लिए आप के जमीन ak रेस्टोरेंट जितनी आवश्कता होती है तथा आप के पास नीची जमीन नहीं हे तो मैकडोनल्ड कम्पनी खुद जमीन करीदेगी तथा 11 महीने के लीज एग्रीमेंट पर आप को मुहिया कराएगी

Mcdonald franchise kitne prakar ki hoti he मैकडोनल्ड फ्रेंचाइजी कितने प्रकार की होती हैं

Traditional resturant - मैकडोनाल्ड आप को फूड कोर्ट, स्टोर फ्रंट लोकेशन ट्रेडिशनल रेस्टोरेंट में शामिल होती है 


2. Setelite location - सेटेलाइट लोकेशन में कॉलेज, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल जैसी लोकेशन शामिल  होते है 

3. STO and star location - यह फ्रेंचाइजी ज्यातर छोटे शहरों में शामिल होती है जैसे रिटेल स्टोर, पेट्रोल पम्प जैसी जगह पर लोकेशन होनी चहिए 

4. BLF franchise - कॉरपोरेट जैसी लोकेशन की जगह की अवश्यकता होती है

Mcdonsld franchise online apply मैकडोनाल्ड फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करे


इसके लिए आप को mcdonald की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना होगा उसी के बाद आप को अपनी पर्सनल डीटेल देनी होती है वही से आप को मैकडोनल्ड से कॉल आयेगा कुछ दिनों में, फ़ोन पर आप से सवाल जवाब होंगे फिर आप को आगे की पूरी जानकारी वही से मिलेगी

मित्रों, यदि आप को यह आर्टिकल्स पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें